लखनऊ में घुमने लायक सबसे सस्ती और सबसे अच्छी 20 जगह (2024) :- 20 cheapest and best places to visit in Lucknow (2024)
20 cheapest and best places to visit in Lucknow (2024) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को नवाबों का शहर भी कहा जाता है । जहां कोई भी यात्री , मौज मस्ती , खरीदारी , इतिहास की जानकारी , भोजन , आध्यात्मिकता ऐसे बहुत कुछ है । लखनऊ में आज भी सदियों पुरानी ब्रिटिश और मुगल इमारतें मौजूद हैं साथ ही हमें मौज मस्ती के लिए मनोरंजन पार्क , बगीचे का आवागमन और आध्यात्मिक जानकारी एवं श्रद्धा पूर्वक दर्शन करने के लिए मंदिरों मैं जाना चाहिए ।
लखनऊ में घूमने लायक कुछ मशहूर स्थान के नाम की सूची निम्न है :-
1. बड़ा इमामबाड़ा
2. छोटा इमामबाड़ा
3. रूमी दरवाजा
4. हुसैनाबाद क्लॉक टावर
5. छत्तर मंजिल
6. ब्रिटिश निवास
7. आम्रपाली वाटर पार्क
8. फन सिटी वाटर पार्क
9. अमीनाबाद मार्केट
10. इंदिरा गांधी तारामंडल
11. अंबेडकर पार्क
12. लखनऊ चिड़ियाघर
13. राम मनोहर लोहिया पार्क
14. गोमती नदी रिवर फ्रंट पार्क
15. जनेश्वर मिश्र पार्क
16. चंद्रिका देवी मंदिर
17. फन रिपब्लिक मॉल
18. जामा मस्जिद
19. सतखंडा
20. चारबाग लखनऊ स्टेशन
1. बड़ा इमामबाड़ा :
20 cheapest and best places to visit in Lucknow (2024) : लखनऊ के टॉप ऐतिहासिक स्थानों में गिना जाने वाला ‘बड़ा इमामबाड़ा’ एक ऐतिहासिक स्मारक है जो सन 1784 में निर्मित हुआ था । अवध के प्रसिद्ध नवाबों में से एक नवाब आसिफ-उद-दौला द्वारा इस ऐतिहासिक स्मारक की नींव रखी गई थी । आसिफ-उद-दौला ने ही भूल भुलैया और शाही बावली का निर्माण किया था ।
लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में दो बड़े प्रवेश द्वार हैं जो आपको केंद्रीय हाल तक ले जाएगा जिसे दुनिया का सबसे बड़ा गुंबद दार कक्षा माना जाता है ।
समय :- प्रतिदिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक
प्रवेश शुल्क :- भारतीयों के लिए ₹25 , विदेशी नागरिकों के लिए ₹500
ठहरने के स्थान :- बड़ा इमामबाड़ा के आस – पास ही कई सस्ते होटल आपको ठहरने के लीज मिल जाएंगे
2. छोटा इमामबाड़ा :-
20 cheapest and best places to visit in Lucknow (2024) : सन 1838 में अवध के तीसरे नवाब मोहम्मद अली शाह ने “छोटा इमामबाड़ा” का भाव ऐतिहासिक निर्माण करवाया था । छोटा इमामबाड़ा को हुसैनाबाद मुबारक भी कहा जाता है । ऐसा कहा जाता है की शुरुआत में इसका इस्तेमाल शिया समुदाय के भक्तों के लिए एक हाल के रूप में होता था , लेकिन आगे चलकर इसी जगह पर नवाब और उनकी माता के मकबरे बनाए गए हैं । यहां की एक दिलचस्प बात और है , इस भव्य ऐतिहासिक इमारत के अंदरूनी हिस्से को बेल्जियम से ले गए झूमर और क्रिस्टल लैंप के द्वारा सजाया गया है । जिसकी वजह से यह दृश्य बहुत आकर्षक दिखाई देता है और इस रोशनी का महल भी कहा जाता है ।
समय :- प्रतिदिन सुबह 6:00 से शाम 5:00 तक
प्रवेश शुल्क :- भारतीयों के लिए ₹25 और विदेशियों के लिए ₹300
ठहरने के स्थान :- छोटा इमामबाड़ा के आसपास काफी अच्छे और सस्ते होटल आपको करने के लिए मिल जाएंगे
3. रूमी दरवाजा :-
यदि आप में से कोई वास्तु कला की भव्यता को सामने से देखना चाहता हो तो रूमी दरवाजा अवश्य जाएं जो बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा के मध्य में एक प्रवेश द्वार के रूप में निर्मित है । आसिफ-उद-दौला द्वारा ही 1784 में लगभग 60 फीट ऊंचा यह रूमी दरवाजा का निर्माण कराया गया था । एक तरह से देखा जाए तो रूमी दरवाजे का उपयोग लखनऊ शहर के प्रतीक के रूप में भी किया जाता है इसे तुर्की द्वारा भी कहा जाता है ।
समय :- 24×7
प्रवेश शुल्क :- बिल्कुल नि:शुल्क
ठहरने के स्थान :- रूमी दरवाजा के आसपास आपको कई तरह के सस्ते और अच्छे होटल ठहरने के लिए मिल जाएंगे
4. हुसैनाबाद क्लॉक टावर
‘हुसैनाबाद क्लॉक टावर’ रूमी दरवाजे के बगल में ही स्थित है यह भी एक विरासत स्मारक है । सन 1881 में लगभग 1.75 लाख की लागत से हुसैनाबाद ट्रस्ट द्वारा कल 221 ऊंची संरचना का निर्माण कराया गया था । लंदन के एक बिग बेन क्लॉक टावर की संरचना के आधार पर ही इस क्लॉक टावर का निर्माण कराया गया था । इस क्लॉक टावर में एक घड़ी जिसमें 12 पंखुड़ियां फूलों की तरह डिजाइन की गई है और इसमें एक पेंडुलम लगा है जो 14 फीट लंबा है । यह भारत देश का सबसे लंबा क्लॉक टावर कहा जाता है ।
समय :- 24×7
प्रवेश शुल्क :- बिल्कुल निःशुल्क
ठहरने का स्थान :- हुसैनाबाद क्लॉक टावर के आसपास के होटल में आप विश्राम कर सकते हैं ।
5. छत्तर मंजिल :-
छतर मंजिल जिसे ‘अंब्रेला पैलेस’ भी कहा जाता है यह कभी अवधि शासको और उनकी पत्नियों के निवास स्थान के लिए बनाया गया था । प्रवेश शुल्क और समय के सूची में यह एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है इसके इमारत में छतरी के आकार का गुंबद बना है यह संरचना वास्तु कला के विभिन्न शैलियों के तत्वों को दर्शाता है ।
समय :- सुबह 8:00 से शाम 6:00 तक ( शनिवार और रविवार को बंद )
प्रवेश शुल्क :- बिल्कुल निःशुल्क
ठहरने का स्थान :- 70 मंजिल के पास कई सारे होटल आपके ठहरने के लिए मिल जाएंगे ।
6. ब्रिटिश निवास :
वर्तमान में यह रेजिडेंसी और रेजिडेंसी कंपलेक्स के नाम से मशहूर है जो कभी ब्रिटिश रेजिडेंट जनरल के निवास के रूप में काम आता था । सन 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान लगभग 3000 से ज्यादा ब्रिटिश निवासियों के लिए यह घर था किंतु वर्तमान में यह रेजिडेंसी खंडहर में है । यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत एक संरक्षित स्मारक है ।
समय :- सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक ; प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क :- बिल्कुल निःशुल्क
ठहरने की व्यवस्था :- ब्रिटिश निवास के आसपास आपको कई ऐसे होटल मिलेंगे जिसकी बुकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं ।
7. आम्र पाली वाटर पार्क :-
यदि आप अपने दोस्तों या फैमिली के साथ मौज मस्ती करने के मूड में हो तो लखनऊ में सबसे बेहतरीन वाटर पार्कों में से एक आम्रपाली वाटर पार्क जाएं । जहां कई बेहतरीन राइट्स और स्लाइड्स हैं जैसे कि ब्लैक होल , फ्लोट स्लाइड , एक्वा ट्रेन और क्रेज़ी क्रूज़ इत्यादि । फैमिली और बच्चों के साथ जाने लायक यह एक ऐसी जगह है जहां आप दिन भर व्यस्त रहेंगे और आपके पूरे दिन बहुत मनोरंजन आएगा खासकर गर्मियों के दौरान ।
समय :- सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 तक ; प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क :- वयस्कों के लिए ₹800 और बच्चों के लिए ₹600
8. फन सिटी वाटर पार्क :-
“फन सिटी वाटर पार्क“ को फोर सीजन फन सिटी वाटर पार्क भी कहा जाता है लखनऊ का यह वाटर पार्क लगभग 30 एकड़ से ज्यादा भूमि पर स्थित है । फन सिटी वाटर पार्क आपके परिवार और आपके दोस्तों के साथ घूमने और मौज मस्ती करने के लिए एक बेहतरीन जगह है । यहां पर फैमिली स्लाइड , जेट स्प्लैश , मल्टी क्रूज और प्लॉट स्लाइड एवं रेसिंग रिवर्स मल्टी लेने स्लाइड जैसी कई तरह की एडवेंचर वॉटर राइट्स और ट्विस्टर राइट देखने को मिलेंगे । यह एक ऐसा आकर्षण स्नो पार्क है जो आपको वाकई में कुल अनुभव देगा । यह वाटर पार्क सभी उम्र तक के लोगों के लिए आदर्श है ।
समय :- सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 तक ; प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क :- ₹200 प्रति व्यक्ति
9. अमीनाबाद मार्केट :-
लखनऊ में खरीदारी करने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक अमीनाबाद मार्केट है जो की नवाबों के समय से ही चला आ रहा है । यहां आपको चिकन के कपड़े , गहने और जूते से लेकर कालीन चौधरी और लगभग सब कुछ मिल जाएगा । लेकिन एक विशेष बात आपको बता दे कि यहां सबसे अच्छा और सस्ता सौदा पाने के लिए मोलभाव करना भी जरूरी है । मार्केटिंग करने के बाद आप यहां पर चाहे तो कुछ फेमस खाने पीने की दुकानों से जलपान भी कर सकते हैं जिनमें वाहिद बिरियानी , कालिका चाट हाउस और टुंडे कबाब जैसे जलपान गृह उपस्थित हैं ।
समय :- सुबह से रात तक ( गुरुवार को बंद )
अवश्य देखें :- यहां कुछ दुकान बहुत फेमस है जैसे मदन साड़ी , केशव डेकोर , ओम प्रकाश सेठ , दुपट्टा महल , सरगोधा क्लॉथ हाउस और श्री केशव हैंडलूम जहां आपको एक बार जरूर हो आना चाहिए ।
10. इंदिरा गांधी तारामंडल :
यदि आप लखनऊ घूमने गए हैं तो इंदिरा गांधी प्लैनेटेरियम की यात्रा अवश्य करें खासकर यदि आप विज्ञान के शौकीन हैं या अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो , इस प्लैनेटेरियम अथवा तारामंडल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह दिखने में बिल्कुल शनि ग्रह जैसा लगता है जिसकी वजह से इस देश के सभी प्लैनेटेरियम से अलग बताया जाता है । यह खगोलीय पिंडों के बारे में जानने के लिए एक शानदार जगह है जहां आपको एक से दो दिन बिताना चाहिए ।
समय :- सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक ; सोमवार को बंद
प्रवेश शुल्क :- प्रति व्यक्ति ₹25
ठहरने के स्थान :- ठहरने के लिए आपको इंदिरा गांधी तारामंडल के आसपास कई होटल मिल जाएंगे ।
11. अंबेडकर पार्क :
गोमती नदी में लगभग 107 एकड़ में बना अंबेडकर पार्क एक सार्वजनिक पार्क और स्मारक , अंबेडकर पार्क डॉक्टर अंबेडकर , ज्योतिबा फुले , काशीराम , नारायण गुरु और कई अन्य समाज सुधारको को सम्मानित भी करता है , जिन्होंने सदैव समानता और सामाजिक न्याय के लिए काम किया । इस पार्क की एक खास बात यह भी है कि यह पूरा स्थान राजस्थान से मंगाए गए लाल बलुआ पत्थर से बना है , यहां के मुख्य आकर्षणों में 62 हाथियों की मूर्तियां और अंबेडकर जी का स्तूप एवं संग्रहालय और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन गैलरी इत्यादि शामिल है ।
समय :- सुबह 11:00 से रात 9:00 तक ; प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क :- ₹15 प्रति व्यक्ति
ठहरने का स्थान :- अंबेडकर मेमोरियल पार्क के आसपास के होटल में आप विश्राम हेतु रुक सकते हैं ।
12. लखनऊ चिड़ियाघर:
नवाब वाहिद अली शाह प्राणी उद्यान जिसे लखनऊ का चिड़ियाघर कहा जाता है यह प्रकृति , प्रेमियों और पारिवारिक छुट्टियों के लिए लखनऊ में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है । सन 1921 में 71 एकड़ भूमि पर स्थापित यह चिड़ियाघर में कुल 440 स्तनधारी और 340 पक्षी प्रजातियां , सरीसृपों की कई प्रजातियां और जंगली जानवर के कई अन्य अजूबों का घर है । यहां आप ट्राई ट्रेन की सवारी भी कर सकते हैं और साथ ही तितली पार्क का आनंद भी उठा सकते हैं ।
समय :- सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक ( फरवरी से अप्रैल और अगस्त से अक्टूबर)
सुबह 8:00 से शाम 6:00 तक ( मई से जुलाई और नवंबर से जनवरी )
सोमवार और सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद
प्रवेश शुल्क :- वयस्कों के लिए ₹60 , बच्चों के लिए ₹30
13. राम मनोहर लोहिया पार्क :-
लखनऊ के टॉप 10 स्थान में गिना जाने वाला डॉक्टर राम मनोहर लोहिया पार्क लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित एक सार्वजनिक पार्क है जैसा कि नाम से पता चलता है । यह महान स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी राजनीतिक नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी के स्मृति में बनाया गया था लगभग कुल 76 एकड़ में बनाया गया गोमती नगर में यह पार्क जिसमे जॉगिंग ट्रैक , एक्यूप्रेशर ट्रैक , एक झील , एक मछली और बत्तख , तालाब , झूले , बेंच , फूलों का बगीचा इत्यादि मनोरंजन वाले तथ्य मौजूद हैं । यहां आप चाहे तो जॉगिंग ट्रेक पर अपना पसीना बहा सकते हैं या एक शांत शाम बिता सकते हैं ।
समय :- सुबह 6:00 से रात के 10:00 तक प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क :- ₹10 प्रति व्यक्ति
14. गोमती नदी रिवर फ्रंट पार्क :-
जब से गोमती रिवर फ्रंट पार्क की स्थापना हुई है तभी से एक मुख्य पर्यटन स्थलों में से यह एक रहा है । यह पर गोमती नदी के किनारे लगभग 2 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है यहां पर एक मुख्य आकर्षण संगीत में फवारा है और शाम के समय जब पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमग उठना है तो पार्क का दृश्य देखने लायक होता है । जॉगिंग ट्रेक एवं साइकलिंग ट्रेक के साथ बच्चों के खेलने के लिए मैदान आदि तरह की सुविधा यहां उपलब्ध है एवं आप चाहे तो अपने प्रिय जनों के साथ कुछ समय बिता भी सकते हैं ।
समय :- सुबह 6:00 से रात के 10:00 तक प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क – ₹10 प्रति व्यक्ति
15. जनेश्वर मिश्र पार्क :-
गोमती नगर में स्थित या एक शहरी पार्क है जिसका मॉडल लंदन के हाइड पार्क के बाद डिजाइन किया गया था। इसकी गिनती देश के सिर्फ पर्यावरण अनुकूल पार्कों में होती है पार्क के मध्य में दो बड़े जल निकाय हैं जो पूरे साल बहुत सारे प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करते हैं । जॉगिंग और साइकलिंग ट्रेक के साथ-साथ बच्चों के खेल खुद के लिए भी यह पार्क परिपूर्ण है और इसके हरे-भरे वातावरण तो मनमोहक का कार्य करते हैं , स्पार्क को लखनऊ शहर का हरा भरा फेफड़ा कहा जाता है जहां तरो – ताजा और आराम महसूस होता है ।
समय :- सुबह 5:00 से रात के 9:00 तक प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क – निःशुल्क
गोंडोला राइड – 20 मिनट के लिए ₹100
16. चंद्रिका देवी मंदिर :
लखनऊ में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर माता चंडी को समर्पित है जो दुर्गा का एक रूप है यदि आप लखनऊ में मंदिरों में ब्राह्मण करना चाहते हैं तो यह मुख्य मंदिर है जहां आप दर्शन कर सकते हैं । ऐसा कहा जाता है कि गोमती नदी के तट पर स्थित यह मंदिर लगभग 300 वर्ष पुराना है । जहां नवरात्रि में विशेष मेला लगता है जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ कर आती है ।
समय :- प्रतिदिन सुबह 5:00 से दोपहर 1:00 तक तथा दोपहर 2:00 से रात्रि के 11:00 तक
प्रवेश शुल्क :- बिल्कुल निशुल्क
17. फन रिपब्लिक मॉल :
20 cheapest and best places to visit in Lucknow (2024) : यदि आप मौज मस्ती , खाने-पीने और मनोरंजन का एक अच्छा स्थान खोज रहे हैं लखनऊ में तो फन रिपब्लिक मॉल में जाएं । लखनऊ के टॉप शॉपिंग मॉल में गिना जाने वाला यह मॉल गोमती नगर के प्रमुख इलाके में स्थित है इसमें गेमिंग जोन की भी व्यवस्था है साथ में विशाल फूड कोर्ट भी उपस्थित है । सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप माल के भीतर स्थित एक आलीशान मल्टीप्लेक्स फन सिनेमा का आनंद भी उठा सकते हैं।
समय :- प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक
प्रवेश शुल्क :- निःशुल्क
18. जामा मस्जिद :-
लखनऊ के पर्यटन स्थलों की सूची में जमा मस्जिद एक रन के समान है देश की अन्य सभी मस्जिदों की तरह यह मुस्लिम श्रद्धालुओं के लिए एक ऐतिहासिक केंद्र है । 19वीं साड़ी की यह इमारत देखने में बहुत ही सुंदर और शहर में मुगल वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध उदाहरण में से एक है । यहां का एक मुख्य आकर्षण हिंदू और जैन निकासी वाले विशाल स्तंभ हैं ।
समय :- सुबह 5:00 से शाम 9:00 तक ; प्रतिदिन
प्रवेश शुल्क – बिल्कुल निःशुल्क
19. सतखंडा :
लखनऊ में स्थित एक प्रतिष्ठित वॉच टावर , सतखंडा एक अधूरी , चार मंजिला संरचना है जो 18 दशक की संरचना है , मोहम्मद अली शाह ने इमारत का निर्माण शुरू करवाया था और उन्होंने इसे 7 मंजिलों वाला वास टावर बनाने की योजना बनाई थी लेकिन उनके और सामाजिक निधन के कारण केवल चार मंजिलों में ही बन पाई । इस मीनार की दीवारें लाल यूट्यूब से बनी है जो की पीसा की झुकी हुई मीनार से प्रभावित है , लोगों के अनुसार यह लखनऊ में घूमने वाले दिलचस्प स्मारकों में से एक है ।
समय :- 24×7
प्रवेश शुल्क :- निःशुल्क
20. चारबाग रेलवे स्टेशन
आमतौर पर कोई रेलवे स्टेशन पर्यटन स्थल के रूप में योग्य नहीं होते हैं लेकिन लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन इसका अपवाद है । भारत के सबसे जाने माने रेलवे स्टेशनों में से एक यह एक शाही रूप है जो किसी महल या हवेली से काम नहीं , क्योंकि इस विशाल स्टेशन में मनरो और गुंबदों के साथ वास्तु शैलियों के द्वारा मानो नृत्य किया गया है । इस भव्य संरचना की कुछ तस्वीरें लेना ना भूले क्योंकि आपको ऐसे आश्चर्य जनक रूप से डिजाइन किए गए रेलवे स्टेशन कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे ।
समय :- 24×7
प्रवेश शुल्क :- निःशुल्क
ठहरने का स्थान :- चारबाग रेलवे स्टेशन के पास आपको एक दो नहीं सैकड़ो होटल मिलेंगे जो काम से कम भी और ज्यादा से ज्यादा रेट के भी होंगे ।
लखनऊ में घुमने लायक सबसे सस्ती और सबसे अच्छी 20 जगह (2024) :- 20 cheapest and best places to visit in Lucknow (2024) :
इन सभी मशहूर स्थानों के अलावा लखनऊ में ऐसे बहुत से पर्यटक स्थल हैं जैसे बुद्ध पार्क , मरीन ड्राइव , बेगम हजरत महल पार्क , कैसर पैलेस इत्यादि बहुत कुछ । इसलिए आप अपनी यात्रा की योजना कुछ इस तरह बनाएं कि आप दर्शनीय स्थलों की यात्रा खरीदारी भजन और मौज मस्ती के मामले में लखनऊ का सबसे अच्छा अनुभव कर सकें ।