उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात ईलाज के दौरान मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत जादा खराब होने पर जेल कर्मियों ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आए जहां उसकी हालत गंभीर चल रही थी।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार ने लगाया था आरोप
मुख्तार अंसारी ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसके खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी।
कौन है मुख्तार अंसारी ?
माफिया मुख्तार अंसारी,भारत के राज्य उत्तर प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहा। 2012 में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में इसने उत्तर प्रदेश की मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन संख्या-356)से चुनाव जीता। 28 मार्च 2024 देर रात को बाँदा (उत्तर प्रदेश) के मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई। पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के रिश्तेदार था माफिया मुख्तार अंसारी।
मुख्तार अंसारी पर एक-दो नहीं 65 मुकदमे दर्ज थे। बीते डेढ़ साल में उसे आठ बार सजा हुई। जिसमें दो बार आजीवन कारावास की सजा भी थी।
Social Hungama Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Sarkari Result