Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now

IPL – 2024 में अब तक का सबसे रोमांचक मैच – पंजाब किंग्स V/S सनराइजर्स हैदराबाद – PBKS vs SRH Highlights

PBKS vs SRH Highlights : 9 अप्रैल की शाम एक दमदार मुकाबला हुआ पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच , यह आईपीएल 2024 का 23 व मुकाबला खेला गया इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पंजाब किंग्स के इस निर्णय के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद में पंजाब किंग्स द्वारा शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद भी 182 रन की अद्भुत पारी खेली परिणाम स्वरूप पंजाब किंग्स को 183 रनों का लक्ष्य दे दिया। किंतु सनराइज हैदराबाद के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया उन्होंने अपने पहले ही स्पेल के दौरान कल दो बड़े रिकॉर्ड बना डालें।

 

भुवनेश्वर कुमार ने कल के इस अद्भुत आईपीएल मैच में तीन ओवर में मात्र 15 रन दिए और साथ ही साथ एक ओवर मैडन भी फेंका। भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल के इतिहास में यह 13वां मैडन ओवर रहा है और सबसे ज्यादा मैडन ओवर फेकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर आ गए हैं। आपको हम बता दे की प्रवीण कुमार ने आईपीएल में अब तक कल 14 मैडन ओवर फेके हैं अर्थात यदि भुवनेश्वर कुमार एक और मैडन ओवर फेक देते हैं तो उनका इस लिस्ट में प्रथम स्थान होगा।

सबसे ज्यादा मैडन ओवर फेकने वाले गेंदबाज में प्रवीण कुमार प्रथम स्थान पर हैं जिन्होंने 14 मैडन ओवर फेक हैं , प्रवीण कुमार के बाद भुवनेश्वर कुमार द्वितीय स्थान पर हैं जिन्होंने आईपीएल में अब तक कल 13 मैडन ओवर फेके हैं , तीसरे स्थान पर ट्रेंट बोल्ट है जिन्होंने आईपीएल में कल 11 मेडन ओवर फेके हैं , मैडन ओवर के मामले में भारत के मशहूर गेंदबाज इरफान पठान चौथे स्थान पर आते हैं जिन्होंने अब तक कुल 10 मैडन ओवर फेके हैं ।कल की शाम पंजाब के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने एक अद्भुत प्रदर्शन दिया है और इन्होंने कल दो बड़े रिकॉर्ड बनाए यदि पहले रिकॉर्ड की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में विकेट स्टपिंग लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज है , इन्होंने पंजाब के कप्तान शिखर धवन को विकेट स्टंपिंग के रूप में लिया जबकि आम तौर पर गेंदबाज काफी कम ही विकेट स्टंपिंग के रूप में लेते हैं यह आईपीएल में दूसरी बार हुआ है जब उन्होंने स्टंपिंग के जरिए विकेट लिया।

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया इस लिस्ट में पंजाब पहले नंबर पर पहुंची , सनराइज हैदराबाद के खिलाफ पंजाब किंग्स को कल की शाम दो रनों से हर झेलना पड़ी पंजाब टीम के बल्लेबाज पावरप्ले में ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे उन्होंने कल मात्र 27 रन पावरप्ले में बनाए थे जो कि आईपीएल 2024 के पावर प्ले रिकॉर्ड के अनुसार सबसे कम रन बनाने वाली टीम बनी। पंजाब के अलावा राजस्थान रॉयल एस ने 31 रन बनाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स ने 32 रन पावर प्ले में बनाए थे किंतु पंजाब किंग्स ने कल 27 रनों की पारी खेल कर पावर प्ले में सबसे कम रन बनाने वाली टीम का खिताब हासिल किया है।

पंजाब किंग्स द्वारा पावर प्ले में ही खराब प्रदर्शन : पंजाब किंग्स का पावर प्ले में ही खराब प्रदर्शन रहा था पंजाब ने अपने तीन विकेट पावरप्ले में खोये थे जिनमें जॉनी बेयरस्टो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी मात्र चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए इसके बाद कप्तान शिखर धवन मात्र 14 रन बनाकर आउट हो गए इस तरह से पंजाब ने पावर प्ले में ही अपने तीन अद्भुत विकेट खोये।

यदि सनराइज हैदराबाद की टीम के बारे में बात करें तो नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन पारी खेली उन्होंने मात्र 37 गेंद में 64 रन बनाएं उनके अलावा ट्रेवल्स हेड ने 21 रन बनाएं और अब्दुल समद में अंत में 25 रनों का योगदान दिया इन प्लेयर्स की वजह से ही सनराइज हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर बना पाई और पंजाब के उसकी टीम को दो रन से मात दी।

Check Also

1 September Paris Paralympics 2024

1 September Paris Paralympics 2024: आज भारत की ताकत का इम्तिहान, 1 सितंबर को 5 मेडल की उम्मीद!

1 September Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने अब तक कुल पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *