India vs Pakistan :
भारतीय ब्रैंड्स और आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के खाते पाकिस्तान की हार पे मौज-मस्ती में शामिल हो गए है – ब्लिंकिट कहते हैं ‘ Sorry Pakistan fans we can’t deliver a TV with you in 10 minutes, ऐसा इस लिए हुआ क्योंकि हर बार भारत से पाकिस्तान को हार मिलती है और पाकिस्तानि फैंस अपनी टीवी को तोड़ देते हैं।

India vs Pakistan LIVE SCORE, Champions Trophy 2025:
भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ अपना बड़ा मैच जीतने के बाद, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है और सब पाकिस्तान के मजे उड़ा रहे है, यहां तक कि बड़े ब्रांड, कॉरपोरेट और आधिकारिक अकाउंट भी इस मजे में शामिल हो गए हैं, और पाकिस्तान के मजे लेते नहीं थक रहें हैं।