‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के रिपोर्ट मुताबिक रोशनी नादर एशिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं। वहीं अब विश्व की पांचवीं सबसे अमीर महिला भी हैं दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को छोड़ा पीछे।
देश की सबसे अमीर महिला बनी रोशनी नादर ( Richest Women In India )
HCL Groups के फाउंडर शिव नादर ने अपनी इकलौती बेटी रोशनी नादर को कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर कर दी है. ‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ रिपोर्ट के मुताबिक, रोशनी की संपत्ति 3.13 लाख करोड़ रुपए हो गई है और इसी के साथ रोशनी नादर देश की सबसे अमीर महिला बन गई है. मुकेश अंबानी 7.7 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय हैं. वहीं दूसरे नंबर पर गौतम अडाणी है उनकी संपत्ति करीब 6 लाख करोड़ रुपए है. रोशनी नादर ने सावित्री जिंदल को भी छोड़ा पीछे।

देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प और वामा सुंदरी इनवेस्टमेंट (वामा दिल्ली) में अपनी 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को गिफ्ट कर दी है। इसके साथ ही रोशनी नादर मल्होत्रा एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इन्फोसिस्टम्स में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई हैं। शिव नादर 35.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत के तीसरे सबसे बड़े अमीर शख्स हैं। उनसे आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी और गौतम अडानी हैं। लेकिन दान देने के मामले में शिव नादर देश में नम्बर वन पर है।
कौन है शिव नादर ? ( Who Is Shiv Nadar )
शिव नादर देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल हैं। शिव नादर और उनके परिवार की सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी HCL Tech में प्रमोटर ग्रुप के जरिए 61% हिस्सेदारी है। यह देश की 13वीं बड़ी वैल्यूएबल कंपनी है जिसका मार्केट कैप 420,428.13 करोड़ रुपये है। साथ ही नादर और उनके परिवार को HCL Infosystems में भी 63% हिस्सेदारी है। HCL Infosystems कंप्यूटर बनाने और सर्विस देने वाली कंपनी है। शिव नादर भारत के सबसे बड़े दानवीरों में नम्बर वन पर हैं। उन्होंने साल 2024 में 2,153 करोड़ रुपये का दान कर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
Read More
Adah Sharma Biography : हॉरर क्वीन से ब्लॉकबस्टर स्टार तक की रोमांचक कहानी!
Social Hungama Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Sarkari Result