AI Voice Romance Scam in Mumbai: AI Voice Scam का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने ही महिला को नौकरी का झांसा देकर प्यार में फंसाया .
मुंबई का साइबर Scam का एक मामला सामने आया है जहां पर एक महिला को नौकरी का सजा देकर 7 लाख रुपए की ठगी कर ली AI Scam के जरिए . AI जितना ही जरूरी है आज के टाइम में उतना ही हानिकारक भी है , कुछ एक ऐसा ही मामला सामने आया है तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार में .
क्या है पूरा मामला?
मामला है नई मुंबई महाराष्ट्र का जहां पर एक 34 साल की विधवा औरत इसको नौकरी को बहुत जरूरत थी उसने यह बात अपने पड़ोसी एक महिला को बताई ,पड़ोसी महिला जिसका नाम रश्मिका है उसने पीड़ित महिला को अपने ऑफिस में काम करने वाले अभिमन्यु का फोन नंबर बताया कि यह आपकी नौकरी में मदद करेंगे लेकिन यह अभिमन्यु कोई था नहीं वह महिला रश्मिका खुद ही थी जो की AI Voice के जरिए पीड़ित महिला से बात करती थी और उसे लगता था कि कोई अभिमन्यु मेहरा बात कर रहा है धीरे-धीरे उनकी बातें रिलेशनशिप में बदल गई और पीड़ित महिला को यह समझ ही नहीं आया कि वह एक महिला से ही बात करती है .
हैरानी की बात यह है कि पीड़ित महिला का अभिमन्यु से कभी मुलाकात नहीं , फिर भी महिला अभिमन्यु को 7 लख रुपए दिए . पुलिस के अनुसार अभिमन्यु ने पीड़ित महिला को एक कंबल भी गिफ्ट किया था , पीड़ित महिला कई बार उससे मिलने की कोशिश करती लेकिन वह टाल मटोल करता क्योंकि अभिमन्यु नहीं वह तो उसकी पड़ोस की महिला थी .
AI Voice Changing App की मदद से ठगी को दिया अंजाम .
रश्मिका एक Voice changing वॉइस चेंजिंग एप्लीकेशन डाउनलोड किया था जिसके जरिए वह वॉइस को बदलकर लोगों से बात करती थी और इसके लिए उसने एक अलग से सिम भी रखा था , वह पीड़ित महिला से बात करती रही आवाज बदलकर और अपने जाल में उसको फंसा लिया इस पूरे मामले में इसका पति भी इसका साथ दे रहा था। Artificial Intelligence आप किसी भी व्यक्ति का वॉइस क्लोनिंग बना सकते हो जैसा कि आप लोग जानते हैं तमाम सोशल मीडिया पर Videos आपको देखने के मिल जाते हैं जहां पर दूसरे की वॉइस use करके mames बनाया जाता है . AI Voice Romance Scam in Mumbai इस तरह से अंजाम दिया गया
इसे भी पढ़े : Top 10 Tourist Places in Himachal Pradesh