Lakshadweep Island Tourism: बजट फ्रेंडली हैं लक्षद्वीप की ये 5 Tourist Place, फैमिली या पार्टनर के साथ बीता सकते हैं खूबसूरत पल।
भारत के केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप की अनूठी खूबसूरती देश-विदेश के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. लक्षद्वीप आइलैंड्स (Lakshadweep Islands) पर जंगल का लुफ्त, पहाड़ के प्रेमी हरियाली, समुद्र के किनारे, रिजॉर्ट्स, स्पॉर्ट्स और एडवेंचर्स एक्टिविटीज और वो सबकुछ है जो आपके ट्रिप को यादगार बना देगी. यहां पर मिनिकॉय आयलैंड, कवरत्ती आयलैंड, अगत्ती आयलैंड, पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी और अमीनी बीच कुछ ऐसी ही सुंदर और आकर्षक जगहे हैं जहां घूम कर आनंद लिया जा सकता है अगर आप वॉटर स्पॉर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन हैं तो लक्षद्वीप {Lakshadweep} में स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्क्लिंग, वॉटर सर्फिंग, कायाकिंग और कैनोइंग का आनंद ले सकते हैं.
यहां पढ़िए लक्षद्वीप के 5 सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों के बारे में जहां घूमकर आपका वोकेशन यादगार बन जायेगा।
Best 5 Destinations To Visit In Lakshadweep
1.कावारत्ती द्वीप || Kavaratti Islands Lakshadweep
सफेद रेत वाले इस आयलैंड से खूबसूरत सनसेट का नज़ारा लिया जा सकता है. कहते हैं डूबते सूरज की खूबसूरती दिल में उतर जाया करती है. कुछ ऐसे ही दिल को छू लेने वाला नजारा कवरात्ती आयलैंड से देखा जा सकता है. कवरात्ती में आप कम से कम 2 दिनों के लिए अवश्य रुके. बीच (Beach) पर घूमना और शांति महसूस करने के लिए यह जगह बहुत सुंदर है. यहां आप परिवार के साथ भी जा सकते हैं या फिर अपने पार्टनर के साथ भी प्लान बना सकते है।
2. मिनिकॉय द्वीप || Minicoy Island Lakshadweep
मिनिकॉय आयलैंड (Minicoy Island) पर आप 2 दिनों की ट्रिप प्लान बना सकते हैं. यहां पर आपको साइटसीइंग के अलावा बोट राइड का भी आनंद उठाया जा सकता है. हाइकिंग के लिए भी यह जगह काफी अच्छी है. यहा का ट्रेडिशनल खाना भी बेहद स्वादिष्ट है।
3. समुद्री म्यूजियम || Marine Museum Lakshadweep
समुंद्र के अंदर कोरल दुनिया कैसी दिखाई देती है यह आपको इस म्यूजियम में आकर पता चलेगा. मरीन म्यूजियम में शार्क के स्केलेटन से लेकर अनेक मछलियां देखने को मिल जाएंगी. यहां एक से दो घंटे रुका जा सकता है. इससे आपको मरीन लाइफ के बारे में रोमांचक जानकारी भी मिलेगी और मरीन लाइफ को देखकर आप काफी आनंदित होंगे।
4. पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी || Pitti Bird Sanctuary
अगर आप कल्पेनी आयलैंड पर रुके हैं तो यहां से छोटी नाव लेकर पिट्टी बर्ड सैंक्चुरी तक जा सकते हैं. इस छोटे और बेहद सुंदर से आयलैंड पर आपको अलग-अलग तरह के पक्षी नजर आएंगे. स्नॉर्क्लिंग के लिए भी यह जगह काफी अच्छी है. यहां अनेकों प्रजाति के सुंदर बर्ड्स को देखकर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा।
5. कल्पेनी द्वीप || Kalpeni Island Lakshadweep
कोएफ़ैनी इस द्वीप का दूसरा नाम है. यह लक्षद्वीप का सबसे भव्य क्षेत्र है. कल्पेनी द्वीपों को बनाने वाले द्वीप चेरियम, पिट्टी और तिलक्कम हैं. कल्पेनी अपने शानदार लैगून परिवेश और प्रचुर मूंगा जीवन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यह स्थान लक्षद्वीप के अवश्य देखने योग्य स्थानों में से एक है. कैनोइंग, स्नोर्केलिंग, रीफ वॉकिंग और स्कूबा डाइविंग जैसे वाटर एक्टिविटी में भाग लेने के लिए यह एक शानदार जगह है।
लक्षद्वीप क्यों है मालदीव से बेहतर।
पिछले कुछ वर्षों में मालदीव में टूरिस्ट के साथ बलात्कार की घटनाओं में 600 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि हुई है और वहां की सरकार इन घटनाओं को इसलिए छुपाने की कोशिश करती है ताकि टूरिस्ट मालदीव के नाम से डरे नहीं क्योंकि मालदीव की पूरी इकोनामी टूरिज्म बेस इकोनामी है।
इसीलिए यदि आप मालदीव जा रहे हैं तो आप मन कर चलिए की रिजॉर्ट्स और कटेज में बलात्कार होने की पूरी संभावना है यहां तक की राह चलते सड़कों से भी महिलाओं को उठाकर बलात्कार किया जाता है।
3 साल पहले एक भारतीय टीचर का बलात्कार करके हत्या कर दिया गया था।
और स्विट्जरलैंड के टेलीविजन पर दिखाया गया कि किस तरह से एक स्विस कपल हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड से मालदीव गया तो वहां बलात्कार की कोशिश की गई।
एक चीनी नागरिक ने अपने साथ हुए बलात्कार की पूरी स्टोरी ट्विटर पर साझा किया है उसने काम से कम 400 से ज्यादा ट्विटर थ्रेड के जरिए सबूत के साथ पूरी बात बताई है लेकिन मालदीव सरकार का यह कहना है कि हम बलात्कारी को मालदीव के कानून के अनुसार उजागर नहीं कर सकते।
इसीलिए आप लक्षद्वीप जाइए और कम बजट में अपनी छुट्टियों को यादगार बनाइए।