बॉलीवुड के सबसे महान खलनायकों में से एक अमरीश पुरी उन्होंने जिस भी फिल्मों में काम किया हर पिक्चर काफी हद तक हिट हुई वह किसी हीरो की वजह से नहीं बल्कि उनकी मशहूर खलनायकी एक्टिंग की वजह से,
मशहूर खलनायक अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं है। उनके जाने के बाद हर किसी को बॉलीवुड में उनकी कमी काफी खल रही है हर किसी निर्माता या डायरेक्ट हो या कोई नायक हो सबको उनकी कमी काफी ज्यादा खलती रही है हाल फिलहाल में स्वर्गीय अमरीश पुरी का नाम काफी चर्चाओं में रहा है इसका मुख्य कारण है जब लोगों की नजर उनके पोते के ऊपर गई है। अमरीश पुरी के पोते का नाम वर्धन पुरी है। वर्धन पुरी की शानदार पर्सनालिटी और लुक को देखकर सबका यही कहना है कि अमरीश पुरी के पोते किसी भी एंगल से विलेन नहीं लगते बल्कि हीरो नजर आते हैं। बॉलीवुड में उम्मीद जताई जा रही है कि वर्धन पूरी को आने वाले समय में फिल्मों में एक बड़ा ब्रेक मिलेगा और वह अपने करियर की दमदार सुरुवात करेंगे,और अपने दादा की विरासत को आगे ले जाने के साथ अपना दबदबा बॉलीवुड पर बनाएंगे
स्वर्गीय अमरीश पुरी जी का जन्म 22 जून 19932 नवांशहर जिला शहीद भगत सिंह नगर राज्य पंजाब भारत में हुआ था। तथा उनकी मृत्यु 12 जनवरी 2005 में ब्रेन हेमरेज की वजह से मुंबई की एक बहुचर्चित हॉस्पिटल में हुआ था
अमरीश पुरी जी की पहली फिल्म
अभिनेता और खलनायक स्वर्गीय अमरीश पुरी जी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत प्रेम पुजारी नाम के फिल्म से की जो 1970 दशक के लगभग रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन देवानंद जी ने किया था
अमरीश पुरी जी की आखरी फिल्म कौन सी थी
अमरीश पुरी अपने दमदार आवाज की वजह से काफी लोगों के दिलों में डर का माहौल पैदा कर देते थे वहीं उनकी आखिरी फिल्म कच्ची सड़क थी जो उनके मृत्यु के बाद 15 सितंबर 2006 में रिलीज हुई थी
अमरीश पुरी जी की सबसे ज्यादा हिट फिल्में
अमरीश पुरी जी की बात करें तो उनके नाम से ही बॉलीवुड की फिल्म हिट हो जाना करती थी लेकिन हिट फिल्मों में कुछ मुख्य नाम है नागिन, मिस्टर इंडिया, दिल परदेशी हो गया, गदर एक प्रेम कथा, विद्रोही, कुली’, ‘नगीना’, ‘राम लखन’, ‘त्रिदेव’, ‘फूल और कांटे’, ‘विश्वात्मा’, ‘दामिनी’, ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’ और भी बहुत नाम शामिल हैं।
ओम पुरी और अमरीश पुरी दोनों भारतीय फिल्मों में एक सफल कलाकार थे दोनों के उपनाम एक होने की वजह से काफी लोगों को यह कंफ्यूजन होता है कि दोनों सगे भाई थे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ओम पुरी जी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को अंबाला, हरियाणा राज्य में हुआ जबकि अमरीश पुरी जी का जन्म (नवांशहर) पंजाब राज्य में हुआ था।
अमरीश पुरी के परिवार एवं संबंधी पर एक नजर में जानिए
अमरीश पुरी की पत्नी उर्मिला दिवेकर (1957–2005)
(मृत्यु तक)
अमरीश पुरी के बच्चे राजीव पुरी (बेटा)
नम्रता (बेटी )
संबंधी मदनलाल पुरी (भाई)
अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी पर एक नजर
अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी का जन्म 2 मई 1990 भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई शहर में हुआ था । वर्धन पुरी भारतीय फिल्मों में अभिनय का काम करते हैं उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म (ये साली आशिकी) से किया।
वर्धन पुरी की बॉलीवुड की कुछ फिल्में
2019 ये साली आशिकी
2023 Aseq
2023 नौटंकी
2023 बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी
2024 गुलाब