Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now
India Won by 24 Run , Rohit Sharma scored 92 runs
India Won by 24 Run , Rohit Sharma scored 92 runs

रोहित शर्मा ने लगाई चौके – छक्को की बौछार , India vs Australia, T20 World Cup 2024 Match Highlights

India vs Australia, T20 World Cup 2024 Match Highlights :-

एक बार फिर हमारे लोकप्रिय हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 की सेमीफाइनल में एंट्री कर लिए भारतीय टीम ने सुपरहिट राउंड में सोमवार 24 जून को अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से खेल और 24 रनों से धांसू जीत हासिल की।
हिटमैन रोहित शर्मा ने मात्र 19 गेंद पर फिफ्टी जड़ा , रोहित शर्मा ने मात्र 41 गेंद पर 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया ।

India vs Australia match Highlight , Rohit Sharma
India vs Australia match Highlight , Rohit Sharma

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है T20 वर्ल्ड कप 2024 . इस वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 206 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया था , और अंततः 24 रनों से करारी मात दी और इसी जीत के साथ भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है इस अद्भुत मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भारतीय कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा को दिया गया ।

India vs Australia, T20 World Cup 2024 Match Highlights

हिटमैन रोहित शर्मा ने मैच में मात्र 19 गेंद पर पचास जड़ा , हालांकि वह अपने शतक के करीब पहुंच गए थे लेकिन शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन उन्होंने मात्र 41 गेंद पर 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली इस दौरान रोहित शर्मा ने 8 छक्के और साथ चौके जमाये , रोहित शर्मा की इस अद्भुत रोमांचक पारी के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है ।

लोगों का ऐसा कहना है कि भारत ने कि जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल हुए वनडे विश्व कप की हार का बदला लिया है ऑस्ट्रेलिया ने उसे वक्त फाइनल में भारत को हराकर विजेता बनने का सपना तोड़ दिया था और अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर उसके लिए आगे की रहे बेहद मुश्किल कर दी है क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचना कठिन हो गया है अब उन्हें अफगानिस्तान बना बांग्लादेश मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा ।

डेरनी सैनी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की परी की मदद से 20 ओवर में कल 205 रन बनाए हालांकि पांच विकेट भी गवाएं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में अपने साथ विकेट गवई और केवल 181 रन ही बना पाए अर्थात भारत में हमें 24 रनों से जीता।

मैच की विस्तृत जानकारी :-

भारत के द्वारा खड़ा किया गया 206 रन का लक्ष्य भेदने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम जब मैदान में उतरी तो पहला झटका 6 रन के स्कोर पर लगा । पहले ही ओवर में अर्शदीप ने डेविड वार्नर को कुलदीप के हाथों कैच कराया इसके बाद मिशेल मास और ट्रेवल्स हेड ने मोर्चा संभाला । दोनों के बीच एक अच्छी 81 रनों के साझेदारी हुई 9 वे ओवर में कुलदीप ने कप्तान मार्क का कैच अक्षर पटेल के हाथों कराया।

वह 28 गेंद में 37 रन बनाकर पेवेलियन लौटे । इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हालांकि वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए लेकिन उन्होंने 20 रन बना दिए थे ।
इसके बाद मार्कस स्टोइनिस मात्र दो रन पर ही आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया टीम में ट्रेवल्स हेड ही मात्रा ऐसे खिलाड़ी थे जो लंबे समय तक टिके रहे और 73 रनों की अद्भुत पारी खेली उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया और 43 गेंद में 76 रन बनाए इस बल्लेबाज ने 24 गेंद में अपना अर्थ शतक पूरा किया ।
फिर भारत के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रोहित किया तो ट्रेविस हेड का कैच कराया।

Check Also

रोहित शेट्टी ला रहे हैं एंटरटेनमेंट का धमाका! जानिए, कब रिलीज होगी ‘गोलमाल 5’?

‘Golmaal 5’ Release Date Announced! रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म “गोलमाल” फ्रेंचाइजी एक बार फिर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *