Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now

T20 में भारत का इंग्लैंड पर दबदबा , भारत के पास बदला लेने का मौका : India vs England :T20 World Cup 2024 Semi Final

India vs England : T20 World Cup 2024 Semi Final –

India vs England : T20 World Cup 2024 Semi Final : आज के इस सेमीफाइनल के मुकाबले में भारत को एक बार फिर हिटमैन रोहित शर्मा से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक विस्फोटक पारी खेलते हुए जमकर गरज था उन्होंने 92 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ा दी थी ! सुपर 8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और आज 27 जून को सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे पहला मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समय अनुसार सुबह 6:00 से खेला जाएगा वही दूसरा मैच रात 8:00 बजे भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से बदला लेने का एक सुनहरा मौका है।

India vs England : T20 World Cup 2024 Semi Final
India vs England : T20 World Cup 2024 Semi Final

पिछले सेमीफाइनल में भारत को मिली थी हार :

T20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था । भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया था । लेकिन आपको बता दें कि वर्तमान टूर्नामेंट में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है इसलिए आज अपना बदला ले सकती है भारतीय टीम ।

सुपर 8 में टॉप पर रहकर भारत में किया क्वालीफाई :

भारतीय टीम t20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है और उसने आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह निर्धारित कर ली है भारत कि टूर्नामेंट में अब तक सुपर 8 में सिर्फ पर रहकर इस चरण का समापन किया दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया इससे पहले भी 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना सेमीफाइनल में हुआ था जहां इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की थी

इस T20 विश्व कप में भारत का इंग्लैंड पर दबदबा :

आज के दिन एक बार फिर भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में जोस बटलर की टीम का सामना करती नजर आएगी । T20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 बार आमना-सामना हुआ है । जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि टीम इंडिया को 12 माचो में जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबले में जीत हासिल किया था । वहीं T20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का भारत से चार बार आमने-सामना हुआ और दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते थे।

विराट कोहली से हैं लोगों को काफी उम्मीदें :India vs England : T20 World Cup 2024 Semi Final

इस मुकाबले में भारत को एक बार फिर रोहित शर्मा से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद बनी है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला गर्जना चाहिए उन्होंने पिछले मैच में 92 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली से भी लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। एक बार फिर यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है , अब तक यशस्वी जयसवाल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं ।

People have high expectations from Virat Kohli and Rohit Sharma
People have high expectations from Virat Kohli and Rohit Sharma

सूर्यकुमार यादव पर रहेगी नजर :

हर बार की तरह इस बार भी तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतरेंगे । पिछले 6 माचो में ऋषभ पंत ने 132 के स्ट्राइक रेट से कुल 167 रन बनाए हैं , वहीं अगर सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो चौथे नंबर पर आने वाले सूर्यकुमार यादव अब तक इस t20 विश्व कप में कल 149 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्थशतक भी जड़े हैं इसलिए आज के मैच और आने वाले मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव सबसे बड़ी उम्मीद होंगे , इसके अलावा अगर बात करें शिवम दुबे की तो पांचवें नंबर पर आने वाले बल्लेबाज शिवम दुबे आज फिर लोगों की उम्मीद पर खरा उतर सकते हैं , इस स्थिति में संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा , वहीं अगर बात करें हार्दिक पांड्या की तो आज फिर जलवा बिछड़ते हुए नजर आएंगे उप कप्तान हार्दिक पांड्या ।

क्या फिर कहर बरसाएंगे भारतीय गेंदबाज :

स्पिनर की बात करें तो रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का आज होना तय है तीनों ने अपने गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बीचों पर खास प्रभाव छोड़ा है वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण का जुम्मा जसप्रीत बुमराह संभालेंगे उनके साथ हर्षदीप सिंह देते नजर आएंगे हार्दिक पांडे भी अपने हिस्से के चार ओवर फैक्ट्री देखेंगे ।

कौन-कौन खिलाड़ी शामिल होंगे आज के सेमीफाइनल में ? जाने ..

भारत :- रोहित शर्मा ( कप्तान ) , विराट कोहली ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव शिवम दुबे , हार्दिक पांड्या , रविंद्र जडेजा , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड :- फिल साल्ट , जोस बटलर ( कप्तान और विकेट कीपर ) , जॉनी बेयरस्टो , हैरी ब्रुक , मोइन अली , लियाम लिविंगस्टोन , सैम करन , क्रिस जॉर्डन , जोफ्रा आर्चर , आदिल राशिद , रीस टॉपली ।

 

Check Also

1 September Paris Paralympics 2024

1 September Paris Paralympics 2024: आज भारत की ताकत का इम्तिहान, 1 सितंबर को 5 मेडल की उम्मीद!

1 September Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने अब तक कुल पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *