Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now
India vs Pakistan Next Match Date
India vs Pakistan Next Match Date

भारत-पाकिस्तान का अगला मैच सेट , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान – India vs Pakistan Next Match Date

India vs Pakistan Next Match Date :-

India vs Pakistan Match सेट कर दिया गया है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने “आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी शेड्यूल” में यह ऐलान किया है कि 1 मार्च 2025 को इंडिया और पाकिस्तान का मैच लाहौर में खेला जाएगा हालांकि इसके लिए अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई परमिशन नहीं दी गई है।

India vs Pakistan Next Match Date
India vs Pakistan Next Match Date

भारत-पाकिस्तान का अगला मैच सेट , पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान – India vs Pakistan Next Match Date :-

यदि BCCI की परमिशन मिल गई तो आप यह समझिए भारत और पाकिस्तान का अगला मैच 1 मार्च को लाहौर में होना तय है क्योंकि इसकी तारीख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फाइनल कर दी है।
PTI के रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान बॉर्डर का प्लान है कि लाहौर में 1 मार्च 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाए दरअसल पाकिस्तान ने हाल ही में चैंपियन ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को सोप है आपको हम बता दें कि आईसीसी के एक सीनियर बोर्ड मेंबर के अनुसार बीसीसीआई ने अभी तक इस शेड्यूल पर सहमति नहीं जताई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शेड्यूल के अनुसार चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होगा जबकि 10 मार्च को रिजर्व डे रखा गया है ऐसा समझा जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए बाबेडोस गए PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने 15 मैच का यह शेड्यूल आईसीसी को सौंपा है , सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत के सारे गेम्स लाहौर में रखे गए हैं।

बोर्ड मेंबर ने PTI से कहा ,

“PCB ने 15 मैच का ICC Champions Trophy का शेड्यूल सौंप दिया है 7 मैच लाहौर में , तीन मैच कराची में और 5 मैच रावलपिंडी में होने हैं। पहला मैच कराची में होगा जबकि सेमीफाइनल मैच कराची और रावलपिंडी में कराए जाएंगे । टूर्नामेंट का फाइनल लाहौर में होगा एवं भारत के सारे मैच (अगर भारत पहुंचा तो ) सेमीफाइनल भी लाहौर में होंगे “

भारत को इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है भारत के अलावा पाकिस्तान बांग्लादेश न्यूजीलैंड को भी ग्रुप ए में ही रखा गया है जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया , साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल है । हाल ही में आईसीसी के हेड ऑफ़ इवेंट्स क्रिस टेटली ने इस्लामाबाद में मोहसिन नक़वी से मुलाकात की थी , इस मुलाकात से पहले आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने वेन्यू और तमाम तैयारियां का जायजा लिया था ततपश्चात यह मुलाकात की गई ।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का भी आयोजन किया था किंतु भारत सरकार ने उन्हें साफ मना कर दिया कि हमारे भारतीय खिलाड़ी आपके देश में जाकर मैच नहीं खेलेंगे तब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया गया था और भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे।

इस मसले पर सोर्स ने कहा ,

BCCI के अलावा ,” ICC Champions Trophy ” मैं भाग लेने वाले सारे बोर्ड्स ने पूरे समर्थन का आश्वासन दिया है लेकिन BCCI का कहना है कि वह पहले अपनी सरकार से बात करेगी फिर ICC को अपडेट देगी “

अगर बात ICC की करें तो यह किसी भी बोर्ड को अपनी सरकार के खिलाफ जाने के लिए बिल्कुल भी फोर्स नहीं कर सकती । ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि देखना होगा BCCI इस मामले पर क्या करती है ? वैसे तो हम सब जानते हैं कि भारत सरकार का फैसला इस मामले में साफ होता है वह हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने के पक्ष में नहीं रहता।

रोहित शर्मा ने लगाई चौके – छक्को की बौछार , India vs Australia, T20 World Cup 2024 Match Highlights

Check Also

1 September Paris Paralympics 2024

1 September Paris Paralympics 2024: आज भारत की ताकत का इम्तिहान, 1 सितंबर को 5 मेडल की उम्मीद!

1 September Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने अब तक कुल पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *