Kalki 2898 AD Box Office :
प्रभास की फिल्म “कल्कि 2898 AD” ने न केवल इंडिया में बल्कि पूरे वर्ल्ड में धमाल मचा रखा है , इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर रिकॉर्ड बनाए हैं ।
प्रभास , अमिताभ बच्चन , दीपिका पादुकोण और कमल हसन जैसे बड़े स्टार के द्वारा बनी इस फिल्म ने जनता को खूब इंप्रेस किया है और खूब तारीफें बटोरी है । बीते हुए सप्ताह की बात करें तो अगर ऐसे ही जनता का प्यार मिलता रहा तो “कल्कि 2898 AD” इंडियन मूवी के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी ।
Kalki 2898 AD Box Office : प्रभास की फिल्म ने देश ही नहीं , विदेश में भी मचाया धमाल , कमाई 700 करोड़ पार “कल्कि 2898 AD” फ़िल्म की कमाई देखकर यह साफ-साफ पता चल रहा है की जनता क्या खूब प्यार मिल रहा है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में ही जमकर रिकॉर्ड बनाए हैं यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी कारण से एक दिन पहले अर्थात गुरुवार को ही इसे रिलीज कर दिया गया था इस वजह से फिल्म को साथ की जगह एक हफ्ते में साथ की जगह 8 दिन का समय मिला , लिए एक नजर डालते हैं “कल्कि 2898 AD” फिल्म की कमाई पर ….
सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्म :
पहले सप्ताह में अपने शानदार कनेक्शन से “कल्कि 2898 AD” ने 555 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था वही अगर वैरायटी रिपोर्ट की माने तो प्रभास की इस फिल्म ने 8 दिन में कल 84 मिलियन डॉलर यानी 701 करोड रुपए से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है ।
वर्ष 2024 की बात करें तो “रितिक रोशन” की फिल्म “फाइटर” ने 358 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था । वही “हनुमान” फिल्म की बात करें तो “हनुमान” फिल्म में 350 करोड़ के साथ “फाइटर” फिल्म से कुछ ही कदम पीछे रही लेकिन प्रभास की यह फिल्म इन दोनों फिल्मों से कहीं आगे निकल चुकी है इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है ।
टॉप इंडियन फिल्म :
सैकनिल्क के अनुसार , यदि गुरुवार की कमाई 22 करोड रुपए को भी ऐड किया जाए तो ‘कल्कि 2898 AD’ का नेट कलेक्शन 414.85 करोड रुपए हो चुके हैं । क्योंकि इस फिल्म के तेलुगू वर्जन ने 212 करोड़ और हिंदी वर्जन ने 162 करोड़ जबकि तमिल ने 23 करोड़ , मलयालम ने 14 करोड़ और कन्नड़ वर्जन ने 2.8 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।
अगर “रितिक रोशन” की फिल्म “फाइटर” से तुलना करें तो “फाइटर” ने इस वर्ष कुल 213 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया था । जबकि प्रभास की इस फिल्म ने मात्र 8 दिन में 162 करोड़ से ज्यादा कमाई की और इस वर्ष के दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है । यदि दूसरे हफ्ते में भी जनता का इसी तरह से प्यार मिला तो प्रभास की यह फिल्म “ऋतिक रोशन” की फाइटर फिल्म को आसानी से पीछे छोड़ देगी।
नॉर्थ अमेरिका में टॉप पर चल रही है यह इंडियन फिल्म :
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार US/ कनाडा यानी कि नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर “कल्कि 2898 AD” फिल्म ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड बनाया वहां सबसे तेज 14 मिलियन डॉलर ग्रॉस कलेक्शन करने वाली यह पहले इंडियन फिल्म बनी है और वहां पर 2024 के सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनी है।
ऑस्ट्रेलिया जर्मनी और यूके में भी इस फिल्म ने किया टॉप :
यूके में प्रभास की इस फिल्म ने रितिक रोशन की “फाइटर” फिल्म के 1.04 पौंड कलेक्शन को पार कर चुकी है अब वहां भी साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है । ऑस्ट्रेलिया में 2.17 मिलियन डॉलर और जर्मनी में 156हजार डॉलर के साथ कल की 2898 एड टॉप पर है।
‘शाहरुख’ की फिल्म को टक्कर देने को तैयार ‘प्रभास’ की फिल्म :
सुपरस्टार “शाहरुख खान” अभी तक एकमात्र ऐसे इंडियन स्टार हैं जिनके खाते में 1000 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस वाली दो फिल्में हैं ‘पठान‘ और ‘जवान‘ जबकि प्रभास के खाते में अभी तक ‘बाहुबली 2‘ ही एक ऐसी फिल्म थी जो 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी लेकिन अब “कल्कि 2898 AD” फिल्म की कमाई देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म 1000 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ेगी अगर ऐसा हुआ तो ‘प्रभास’ भी अब शाहरुख की बराबरी कर लेंगे ।