Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now
Mohammed Siraj's 30th birthday
Mohammed Siraj's 30th birthday

जन्मदिन पर संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए मोहम्मद सिराज , बताई अपनी स्ट्रगल स्टोरी Mohammed Siraj’s 30th birthday

Mohammed Siraj’s 30th birthday : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का आज 30वां जन्मदिन है । सिराज के जन्मदिन पर BCCI ने आज एक खास वीडियो शेयर किया है , जिसमे गेंदबाज अपने संघर्षपूर्ण दिन याद कर रहे है इस वीडियो में सिराज अपने जन्मभूमि पर सैर करते हुए दिख रहे है , मोहम्मद सिराज ने बताया कि यही पर उनके संघर्ष भरे दिन बीते है ।

किस तरह से उन्होंने जीवन यापन में अपने पिता जी की मदद की क्योंकि उनके पिता जी घर मे इकलौते कमाने वाले थे अकेले कमा कर पूरे घर का खर्च चलना बहुत मुश्किल था इसलिए सिराज ने एक होटल में काम किया यहाँ उन्हें रुमाली रोटी बनानी पड़ती थी , जिसके कारण कई बार उनके हाथ भी जले है । मोहम्मद सिराज ने बताया कि उन दिन होटल में काम करके उन्हें 200 रुपए प्रतिदिन के मिलते थे जिसमें वो 150 रुपए घर मे देकर 50 रुपए अपने खर्च के लिए रखा करते थे ।

13 मार्च 1994 को हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज का आज 30वां जन्मदिन है , मोहम्मद सिराज के पिता ऑटो चलाया करते थे और उनकी माँ हाउसवाइफ रही है । डेब्यू टेस्ट से कुछ समय पहले मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था , BCCI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सिराज अपने पिता के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गए है ।

मोहम्मद सिराज की कामयाबी :

शुरुवात के दिनों में मोहम्मद सिराज गली क्रिकेट में टेनिस बॉल से खेलकर टीम इंडिया के लिए खेलना एक बड़ी बात है , मोहम्मद सिराज वनडे में दुनिया के नम्बर वन गेंदबाज भी बने थे । वर्ष 2017 में मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू दिया था ।
अब तक मोहम्मद सिराज कुल मिला कर 27 टेस्ट मैच , 10 टी – 20 इंटरनैशनल मैच और 41 वनडे मैच खेल चुके है , कुल मिलाकर भारत के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 154 विकेट लिए है आपको बता दें कि IPL में सिराज RCB की तरफ से खेलते है ।

आईपीएल 2024 में मोहम्मद सिराज की कीमत :

2017 में मोहम्मद सिराज ने प्रथम आईपीएल खेला था 2017 से 2021 तक मोहम्मद सिराज की आईपीएल में कीमत 2.6 करोड़ थी लेकिन वर्ष 2022 , 2023 और इस वर्ष ( 2024 ) में सिराज की बोली 7 करोड़ तक की है ।

वर्ष 2023 में मोहम्मद सिराज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन व्यक्त किया है जिससे आरसीबी को एक अलग पहचान मिली है ,आईपीएल 2023 में कुल 19 विकेट चटकाए थे ।

Mohammed Siraj's 30th birthday
Mohammed Siraj’s 30th birthday

वर्ष 2023 में मोहम्मद सिराज ने 7.5 का रन रेट देकर सराहनीय इकनॉमी बनाई थी , सिराज ने एक मैच में 21 रन देकर4 विकेट लिए थे यह उनके गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा है ।
अब तक अपने आईपीएल कैरियर में कुल मिला कर 79 मैच में 78 विकेट लिए है । सिराज का यह कहना है कि उन्हें आईपीएल 2024 में इस तरह मेहनत करनी है कि जून 2024 में टी 20 विश्व कप स्थान पक्की हो जाये ।

Check Also

1 September Paris Paralympics 2024

1 September Paris Paralympics 2024: आज भारत की ताकत का इम्तिहान, 1 सितंबर को 5 मेडल की उम्मीद!

1 September Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने अब तक कुल पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *