PM Modi will be in Varanasi, will give a big gift to the farmers :- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे । लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक के बाद आज पहली बार मोदी जी काफी जाएंगे , वहां किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे , जानिए कार्यक्रम का पूरा विवरण –
लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे । इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20000 करोड रुपए से अधिक की राशि जारी करेंगे , इसके बाद पीएम स्वयं सहायता समूह की 30000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे।
20000 करोड़ की 17वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी :-
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी वाराणसी से पीएम किसान के तहत लगभग 20000 करोड रुपए की 17वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करने तथा कृषि सखियों के रूप में 30000 से अधिक स्वयं सहायता समूह को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे , यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रारंभ किया जाएगा । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार के कई अन्य मंत्री भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वाराणसी दौरे का संपूर्ण कार्यक्रम :-
मोदी जी शाम 4:15 पर किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे।
शाम 6:15 पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।
शाम 7:00 बजे दशाक्षमेघ घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे।
पांचवीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होंगे ।
15 मिनट तक गंगा पूजन और मोदी मणि पर विराजेंगे । वही 40 मिनट तक आरती देखेंगे प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्र मौली उपाध्याय और नौ अरचक पूजा करवाएंगे ।
19 जून को बिहार में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 19 जून को सुबह 9:45 पर बिहार में होंगे जहां वे नालंदा का दौरा करेंगे । सुबह 10:30 पर राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे । इस विश्वविद्यालय की परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन देश के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है । इस समारोह में 17 देश के मिशन प्रमुख को सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे , नालंदा के नए परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक है ।इनमें 1900 लोग बैठ सकते हैं । इसमें 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार हैं।