Power company got a huge order, huge reduction in emissions on Sher, price is less than Rs 500 :-
पिछले कई सेशंस से लगातार फोकस में है जी पावर कम्पनी । पिछले शुक्रवार को 3% से अधिक चढ़कर 407 रुपए पर बंद हुए थे कंपनी के शेयर ।
Share Price of GE Power :-
पिछले कई सेशंस से लगातार फोकस में है जी ई पावर कंपनी , जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी के शेर बीते शुक्रवार को तीन प्रतिशत से अधिक चढ़कर कल 407 रुपए पर बंद हुए थे । कंपनी के शहरों में यह तेजी एनटीपीसी जी ई पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से 243.46 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने के बाद यह उछाल आया । इस आर्डर में वानाकबोरी थर्मल पावर स्टेशन की यूनिट नंबर वन और यूनिट नंबर 2 में 210 मेगावाट की कैपेसिटी वाले एलएमजेड स्टीम टरबाइन का रिन्यूएबल और आधुनिकरण शामिल है परियोजना का टारगेट हिट रेट एफिशिएंसी में सुधार एवं इन यूनिट्स के परिचालन जीवन का विस्तार करना है ।
विस्तार में जानिए ,,,
पावर इंडिया द्वारा एक रेगुलेटरी फीलिंग के अनुसार यह आर्डर कल 33 महीने की नियोजित एग्जीक्यूट समय के साथ स्टीम टरबाइन के रिन्यूएबल और आधुनिकरण पर निर्धारित है । जी ई पावर सिस्टम के डिजाइन , इंजीनियरिंग , कमिश्निंग और परीक्षण समेत सभी सप्लाई को संभालेगा।
निवेशकों के हाल :-
पावर सेक्टर के स्टॉक में करीब पिछले दो सप्ताह में लगभग 24% और पिछले 3 महीना में लगभग 60% तथा साल दर साल के आधार पर 79% की बढ़ोतरी हुई है ।
6 महीने और 1 साल में शेर ने क्रमशः 84.5 और 158 प्रतिशत का रिटर्न लाभ दिया है । पिछले दो सालों की बात की जाए तो पिछले दो सालों में बिजली क्षेत्र के स्टॉक में अपने निवेशकों को 200% का भारी रिटर्न दिया है । जी ई पावर का 2737.17 करोड रुपए का मार्केट कैप है.
कंपनी का कारोबार :-
जी ई पावर में हाय रेवेन्यू के दम पर इस वर्ष मार्च में 25.94 करोड़ का नेट मुनाफा कमाया है कंपनी ने 31 मार्च 2023 को सप्ताह तिमाही में 129. 70 करोड रुपए का घाटा दर्ज किया था । नवीनतम चौथी तिमाही में कंपनी की कुल आय 1 साल पहले की समान अवधि में 359.43 करोड रुपए से बढ़कर लगभग 469.89 करोड रुपए हो गई है।