350 करोड़ का बजट, 1 हीरो 6 किरदार, 38 भाषाओं में विश्व भर में रिलीज होने वाली है Bobby Deol की ये धमाकेदार फिल्म।

Kanguva के मेकर्स ने Bobby Deol के धाकड़ किरदार Udhiran का फर्स्ट लुक का पोस्टर जारी कर दिया है. 27 जनवरी को Bobby Deol के जन्मदिन के अवसर पे ‘कंगूवा’ से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है।
South Movies Super Star “Suriya” की इस फिल्म को विश्व भर में रिलीज़ किए जाने का प्लान है।

पोस्टर में Bobby Deol को खतरनाक अवतार में दिखाया गया है. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जारी पोस्टर में उनका लुक बेहद भयानक दिख रहा है. उनकी एक आंख बेहद डरावना है. बड़े, लंबे बाल हवा में उड़ते दिख रहे है. गले में हड्डियों का माला सजा हुआ है. माथे पर खून का टीका लगा हुआ है. उधीरन के इर्द-गिर्द कई सारे औरतें लपेटे हुऐ हैं. उनके सिर पर हिरण के सिंग का ताज लगा है. आगे जो औरतें खड़ी हैं उनके चेहरे पर मास्क है. सभी औरतें उधीरन की ओर अपने को हाथ बढ़ा रही हों जैसे वो उनका मसीहा हो।

https://www.instagram.com/p/C2l5hFFN7E-/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
South Indian movie Kanguva
South Star Surya निभाएगे लीड रोल
साउथ के सिंघम कहे जाने वाले एक्टर सूर्या. जो एक साथ 6 अलग अलग किरदारों में फिल्म में दिखेंगे. वहीं दिशा पाटनी भी फिल्म में हैं. उनके अलावा बॉबी का रोल काफी अहम और खतरनाक दिखाया जा रहा है. तमिल में बनने वाली ये फिल्म अलग-अलग लगभग 38 भाषाओं में डब करके रिलीज की जाएगी।
Also Read Delhi Home Guard Requirements 2024
Social Hungama Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Sarkari Result