Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now
India vs South Africa T20 World Cup Final 2024
India vs South Africa T20 World Cup Final 2024

T20 World Cup Final 2024 को बारिश से मैच न हो पाया तो क्या होगा , जाने सारे नियम :-

India vs South Africa T20 World Cup Final 2024India vs South Africa T20 World Cup Final 2024 को अगर बारिश हुई तो मैच का क्या होगा क्योंकि आज T20 वर्ल्ड कप फाइनल के दिन बारिश होने की प्रबल संभावना है ऐसे में अगर बारिश हुआ तो इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस फाइनल मैच का परिणाम क्या होगा ?India vs South Africa T20 World Cup Final 2024 :- India vs South Africa T20 World Cup Final 2024 को अगर बारिश हुई तो मैच का क्या होगा क्योंकि आज T20 वर्ल्ड कप फाइनल के दिन बारिश होने की प्रबल संभावना है ऐसे में अगर बारिश हुआ तो इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस फाइनल मैच का परिणाम क्या होगा ? जाने संपूर्ण विवरण….

India vs South Africa T20 World Cup Final 2024
India vs South Africa T20 World Cup Final 2024

T20 World Cup Final 2024 का मैच शुरू होने में अब मात्र कुछ ही घंटे बाकी हैं भारत की टीम और साउथ अफ्रीका की टीम इस बड़े मैच की तैयारी में लगी है लेकिन आपको बता दें कि इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है बाबेडोस में होने वाला यह T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बारिश से बर्बाद हो सकता है और अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा ? आपको हम इस बात की पूरी जानकारी देंगे।

साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी आईसीसी के फाइनल इवेंट में पहुंचे हैं , इससे पहले इस टीम ने कभी भी किसी वनडे या T20 वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं खेल है । जबकि भारतीय टीम ने वर्ष 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता था । आज के इस अद्भुत मैच में दोनों टीमों में से जो भी टीम जीती वह अपने नाम का इतिहास बनाएगी , यह बात तय है लेकिन इस इतिहास के रास्ते में बारिश खड़ी है , क्योंकि इससे पहला वर्ल्ड कप के कई मैंचो में बारिश खनन डाल चुकी है ।

और अगर फाइनल मैच में ऐसा कुछ हुआ तो रिजल्ट के लिए कम से कम 10 वर्ष का गेम खेला जाएगा , यह भी जान लीजिए कि इस वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब अर्थात ICC ने “रिजर्व डे ” रखा हुआ है यानी की यह गेम अगले दिन भी खेला जा सकता है , लेकिन अगर आज 29 तारीख को कुछ ओवर फेंक दिए गए होंगे तो रिजर्व डे अर्थात 30 तारीख को गेम वहीं से शुरू किया जाएगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब ने एक नियम और लागू किया है जिसमें फाइनल के इस मैच में 190 मिनट एक्स्ट्रा एड कर सकते हैं अर्थात 3 घंटे 10 मिनट । यदि इन सब नियमों और रिजर्व डे के बावजूद मैच का परिणाम ना निकल पाया तो आईसीसी ने सुपर ओवर की भी व्यवस्था की है यानी सुपर ओवर के जरिए भी विजेता चुना जा सकता है , लेकिन यदि यह भी नहीं हो पाया तो दोनों टीम अर्थात इंडिया और साउथ अफ्रीका को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा ।

इस T20 के फाइनल मैच में मनहूस अम्पायर की भी नियुकि की गई है :

T20 World Cup Final 2024 का मैच बस कुछ ही घंटे में चालू हो जाएगा , इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब ने एक लिस्ट जारी की है , जिसमें इस मैच से जुड़े सभी किरदारों का नाम सम्मिलित किया गया है । ऐसे में एक ऐसे शख्स का नाम भी जोड़ा गया है जो भारत के टीम के लिए मनहूसी साबित हुआ ।

इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब ने T20 World Cup 2024 Final मैं कंपारी की जिम्मेदारी रिचर्ड केटलब्रो को सौंप दी गई है । यह वही मनहूस अंपायर है जिनके ग्राउंड में होने मात्र से ही भारतीय टीम का बल आधा हो जाता है । जिनके सामने पढ़ते ही भारत के इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब नॉकआउट का रिजल्ट लगभग तय हो जाता है । सालों से टीम इंडिया ने बहुत कोशिश की लेकिन वह इसे पीछा नहीं छुड़ा पा रही है , हालांकि इस बार थोड़ी राहत की बात यह है कि रिचर्ड कर ग्राउंड में न होकर थर्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे।

 

Check Also

1 September Paris Paralympics 2024

1 September Paris Paralympics 2024: आज भारत की ताकत का इम्तिहान, 1 सितंबर को 5 मेडल की उम्मीद!

1 September Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारत ने अब तक कुल पांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *