WPL 2024 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियन से जीत हासिल कर ली। मुंबई इंडियंस की टीम की कप्तानी कर रही हरमनप्रीत को अपनी विकेट का बड़ा झटका लगा, एक बेहतरीन पारी खेलते हुए हरमनप्रीत कौर में अपनी टीम को करीब करीब जीत हासिल करा ही दी थी मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 6 गेंद पर 12 रन की जरूरत थी और उनके पांच खिलाड़ी अभी भी मौजूद थे लेकिन विरोधी टीम स्मृति मंधाना के कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की स्पिनर आशा शोभना की एक बेमिसाल गेंदबाजी ने अंत में मैच पलट दिया।
मुंबई इंडियंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत का और के विकेट के बाद मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 6 गेंद पर कुल 12 रन की आवश्यकता थी लेकिन स्पिनर आशा शोभना ने उन्हें मात्र 6 रन ही बनाने दिए और इस प्रकार मुंबई इंडियंस टीम 5 रन से यह एलिमिनेटर मुकाबले हार गई और बेंगलुरु की टीम वूमेन’स प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंच गई।
17 मार्च रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:20 से यह अद्भुत वूमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल और बेंगलुरु की टीम के बीच होगा। अनुमान यह लगाया जा रहा है कि विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला देखने के लिए काफी अधिक संख्या में दर्शकों की भीड़ बढ़ने वाली है इसलिए बीसीसीआई ने यह अद्भुत फाइनल मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रखा है आपको बता दे यहां पर अधिक से अधिक संख्या में दर्शन आनंद उठा सकते हैं क्योंकि यह स्टेडियम भारत के उन दिग्गज स्टेडियम के बीच आता है जहां एक अच्छी खासी जनसंख्या एक साथ लाइव मैच देख सकती है।
15 मार्च शुक्रवार को आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस सेमीफाइनल मैच में आरसीबी ने 136 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियंस को दिया किंतु मुंबई इंडियंस अपनी छह विकेट गंवाकर 130 रन ही बना सकी मुंबई इंडियंस की टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 33 रन बनाएं किसी बीच शीवर ब्रंट ने 23 रन बनाकर कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ दिया साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि अमिलिया केर ने नाबाद 27 रन बनाएं।
आरसीबी की इस जीत में अहम भूमिका रही है उनके तेज गेंदबाजों की , जिनमें एलिस पेरी सोफी मोलिक्यू , जॉर्जिया वारेहम और आशा शोभना ने एक एक विकेट लिये थे ।
किसी क्रम में आरसीबी के बल्लेबाजों में भी कमाल का प्रदर्शन किया । एलिस परी ने 50 गेंदों पर 66 रन की अद्भुत पारी खेली । आपको हम बता दें मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने पावरफुल लेकर चार ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तीन विकेट 24 रन पर गिरा दिए थे
रिचा घोष की अद्भुत पारी :
कप्तान स्मृति मंधाना को नेट स्किवेर ब्रंट ने आउट किया जबकि दिशा कसात ने स्पिनर साइका इशाक की गेंद पर पूजा वस्त्राकर को कैच थमाया. इशाक ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए. मैथ्यूज ने दूसरा विकेट रिचा घोष के रूप में लिया जिन्होंने एक छक्का लगाया लेकिन टिककर खेल नहीं सकी. पेरी ने कुछ अच्छे चौके और इशाक को स्ट्रेट में छक्का लगाया. इसके अलावा शबनम इस्माइल को शॉर्ट थर्डमैन पर चौका जड़ा , आखिर में जॉर्जिया वेयरहैम ने 10 गेंद में नाबाद 18 रन बनाए ।