Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now
Badaun Double Murder Case
Badaun Double Murder Case

दो मासूम बच्चों का गला रेत कर उनकी हत्या करने वाला साजिद का पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर – Double Murder Case News (Badaun )

मंगलवार की शाम साजिद नाम के एक नई ने घर में घुसकर तीसरी मंजिल पर खेल रहे दो मासूम का गला रेट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

बदायूं के सिविल लाइंस की बाबा कॉलोनी में यह घटना घटित हुई है। बाबा कॉलोनी निवासी विनोद ठाकुर जल जीवन मिशन योजना में ठेकेदार हैं उन्होंने कहा कि वह काम के सिलसिले में ज्यादातर बाहर ही रहते हैं। जिस समय यह घटना घटित हुई घर में उनकी मां मुन्नी देवी , पत्नी संगीता और तीनों पुत्र आयुष (उम्र 12 वर्ष) , पीयूष (उम्र 10 वर्ष ) और अहान उम्र 6 वर्ष थे। विनोद ठाकुर के घर के सामने ही माझिया रोड पर साजिद और उसके भाई जावेद की सालों की दुकान है। शाम 5:00 बजे दोनों भाइयों ने दुकान बंद कर दी और फिर साजिद विनोद ठाकुर के घर पहुंच गया , फिर साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से चाय मांगी इसके बाद वह तीसरी मंजिल पर चला गया जहां विनोद ठाकुर के तीनों बच्चे खेल रहे थे, साजिद ने गला काटकर आयुष और आहान की हत्या कर दी साजिद तीनों भाइयों को मौत के घाट उतारना चाहता था लेकिन मजला भाई पीयूष जख्मी होकर किसी तरह शोर मचाते हुए वहां से भाग गया। पीयूष ने नीचे जाकर लोगों को जब घटना के बारे में बताया तो सब हैरान रह गए, घटना के बाद साजिद वहां से फरार हो गया ।

बदायूं में घटित यह घटना दो समुदाय से जुड़े होने के कारण कुछ ही देर में वहां की स्थिति बिगड़ने लगी और वहां आक्रोशित लोगों ने साजिद के सालों के अलावा आसपास के कई सालों में तोड़फोड़ मचा दी। इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई जिस कारण घंटे भर में आरोपी साजिद की घेराबंदी हुई और उसने पुलिस पर फायरिंग की , जवाबी फायरिंग में साजिद मारा गया।
इसके बाद बदायूं के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार की सुबह कहा कि अब बदायूं शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है कहीं कोई दिक्कत नहीं है जिले में हर जगह स्थिति सामान्य है।

Badaun Double Murder Case
Badaun Double Murder Case

हम आपको यह भी बता दें कि आरोपी साजिद ने पुलिस पर गोलाबारी की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया ।
जिस हथियार से साजिद ने उन दो मासूम बच्चों का गला रेता था और इसके अलावा रिवाल्वर भी बरामद किया गया है उन मासूम बच्चों के पिता विनोद ठाकुर ने फिर में साजिद के भाई जावेद का भी नाम दर्ज किया है पुलिस उसकी तलाश में जुटी है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मासूम बच्चों के परिवार के लोगों ने बताया है कि आरोपी साजिद ने विनोद ठाकुर से ₹5000 मांगे थे जो कि उसे मिल भी गए थे किंतु साजिद ने ऐसा क्यों किया पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

आरोपी साजिद की पत्नी के बयान से आया नया मोड़ :

बदायूं में दो बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद की पत्नी सना का बयान सामने आया है उसने कहा कि वह 15 दिन से मायके में है उसे इस घटना की जानकारी तक नहीं थी सना ने कहा कि पता नहीं साजिद ने ऐसा क्यों किया सना गर्भवती होने की बात से भी इनकार कर दिया वही साजिद की मां नाजरीन ने बताया कि साजिद की पत्नी के दो बीते हुए दोनों की मौत हो गई थी अब उसके कोई संतान नहीं है अब उसकी पत्नी गर्भवती भी नहीं है वहां के लोगों का कहना है कि किसी तंत्र मंत्र के चक्कर में पढ़ कर साजिद ने ऐसा कदम उठाया है क्योंकि पुलिस के रिकॉर्ड में साजिद का नाम इससे पहले कभी किसी क्राइम में दर्ज नहीं हुआ है।

आरोपी साजिद का पोस्टमार्टम : 

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार साजिद को कुल तीन गोलियां लगी थी दो गोली इसके सीने में लगी है और एक गोली उसके पेट में साइड में लगी है आपको हम बताते चलें की मुख्य आरोपी साजिद के पोस्टमार्टम के दौरान भी पुलिस पीएससी मौजूद रही उसके 100 को पुलिस की सुरक्षा में ही उसके गांव ले जाया गया बताया जा रहा है कि सखानू गांव के कब्रिस्तान में उसकी कब्र खोदी गई और वहां उसे दफन किया गया

Check Also

Best Free AI Tools for Productivity in 2025 (U.S. Users Edition)

Introduction: AI Tools Revolutionizing Productivity in 2025 Best Free AI Tools for Productivity in 2025, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *