Roshni Nadar Net Worth:
देश की बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल एचसीएल के फाउंडर शिव नादर ने एचसीएल कॉर्प और वामा सुंदरी इनवेस्टमेंट (वामा दिल्ली) में अपनी 47% हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को गिफ्ट कर दी है.’ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ रिपोर्ट के मुताबिक, रोशनी की संपत्ति 3.13 लाख करोड़ रुपए हो गई है और इसी के साथ रोशनी नादर एशिया की सबसे अमीर महिला बन गई है.वहीं अब विश्व की पांचवीं सबसे अमीर महिला भी हैं दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को छोड़ा पीछे।
Who Is Roshni Nadar
शिव और किरण नादर की इकलौती संतान रोशनी ने दिल्ली में वसंत वैली स्कूल से पढ़ीं और फिर केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री हासिल की। रोशनी नादर का करियर पत्रकारिता से शुरू हुआ था, जहां उन्होंने सीएनएन और स्काई न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस में काम किया. बाद में रोशनी ने अपने पारिवारिक व्यवसाय एचसीएल में शामिल हो गईं

Roshni Nadar Net Worth 2025
‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स’ के आंकड़ों के अनुसार, रोशनी नादर की कुल संपत्ति 35.9 अरब डॉलर (करीब 31,30,31,34,67,080 रुपये) हो गई है. यह संपत्ति मिलने के बाद उन्होंने मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और जिंदल ग्रुप की चेयरमेन सावित्री जिंदल और विप्रो के पूर्व अध्यक्ष अजीज प्रेमजी को भी पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ अब वह भारत की तीसरी सबसे अमीर शख्सियत बन गईं हैं.
Top Richest Persons In India
मुकेश अंबानी – 7.69 लाख करोड़ रुपये
गौतम अडानी – 6.02 लाख करोड़ रुपये
रोशनी नाडार – 3.13 लाख करोड़ रुपये
शापुर मिस्त्री – 3.01 लाख करोड़ रुपये
सावित्री जिंदल – 2.63 लाख करोड़ रुपये