Sara Tendulkar Lifestyle
12 अक्टूबर 1997 को मुंबई में जन्मी सारा तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की इकलौती बेटी हैं, सारा तेंदुलकर की खूबसूरती की चर्चा बॉलीवुड में भी होती रही है, उन्हें फैशन और मॉडलिंग बेहद पसंद है.
Sara Tendulkar’s Boyfriend
सारा तेंदुलकर रिलेशनशिप में है और उनके बॉयफ्रेंड के नाम को लेकर काफी चर्चाएं होती रहती है,सारा तेंदुलकर के बॉयफ्रेंड की बात करें तो पहले स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम आ रहा था फिलहाल अभी बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम चर्चाओं में बना हुआ है लेकिन यह कह पाना मुश्किल है कि सारा किसे डेट कर रही हैं।

Sara Tendulkar’s Education
Sara Tendulkar ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से अपनी शुरुआती शिक्षा को संपन्न किया, इसके बाद उन्होंने अपनी मां डॉक्टर अंजलि तदुलकर के नक्शे कदम पर चलते हुए University College London (UCL) से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद, उन्होंने MSc in Clinical and Public Health में मास्टर्स डिग्री हासिल की.
Sara Tendulkar’s Family
सारा तेंदुलकर के परिवार के बारे में बात करें तो सबसे पहले उनके पिता सचिन तेंदुलकर जो की एक भारतीय क्रिकेटर रह चुके है.
उनकी मां डॉक्टर अंजलि तेंदुलकर जो मुंबई की एक मशहूर डॉक्टर है.
उसके बात उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर जो की एक भारतीय जूनियर क्रिकेटर है.
Sara Tendulkar’s Business
सारा तेंदुलकर मॉडलिंग और फैशन के साथ जुड़कर भी कमाई करती है इसके अलावा वह अपने सोशल मडिया प्लेटफार्म के जरिए मोटी कमाई करती है साथ में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के डायरेक्टर का भी पद संभाल रहीं है.
Sara Tendulkar’s Networth 2025
2025 में सारा तेंदुलकर की कुल संपत्ति लगभग 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है. यह संपत्ति उनके मॉडलिंग करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य व्यावसायिक कामों से कमाई गई है.
यामी गौतम की जीवनी और नेट वर्थ | Yami Gautam Biography & Net Worth