अजय देवगन की शैतान मूवी सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है फैंस के मुताबिक यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है , यह फिल्म काले जादू और वशीकरण पर आधारित है , अजय देवगन और आर माधवन की दमदार परफॉर्मेंस से फैंस अत्यधिक खुश हैं और उनका कहना है कि यह मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है |
हमारे घरों में बचपन में माता-पिता और बड़े बुजुर्गों से हमने खूब सुना होगा कि बाहर निकलो तो किसी भी अनजान सक्स के हाथ से कुछ ना खाएं किंतु हमने सिर्फ सुना था इस मूवी को देखने के बाद हमें एक बात साफ हो गई है कि अनजान शख्स के हाथ से कुछ खाने से गड़बड़ी हो सकती है , फिल्म में कुछ ऐसी ही घटना को दर्शाया गया है जिसमें काला जादू और वशीकरण देखने को मिलता है |
फिल्म में वशीकरण और काला जादू की एक डरावनी कहानी को दर्शाया गया है जिसका शिकार एक सीधी-सादी फैमिली होती है इसकी वजह से उन सब की जिंदगी में भूचाल आ जाता है एक रात में ही उन सब की जिंदगी तहस-नहस होने लगती है लेकिन वह हार नहीं मानते हैं और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ते हैं |
यह कहानी होती है अजय देवगन जिनका नाम इस फिल्म में कबीर है और नायिका ज्योतिका जो इस फिल्म में ज्योति का किरदार निभा रही है , ज्योतिका कबीर की पत्नी है और उनके दो बच्चे जानवी और ध्रुव होते हैं |इनकी एक हस्ती खेलती फैमिली होती है , वह फैमिली छुट्टियां मनाने के लिए फार्म हाउस पर जाते हैं और रास्ते में एक अनजान शख्स यानी की आर माधवन मिलते हैं वहीं से कहानी आगे बढ़ती है इसके बाद काले जादू का खेल शुरू होता है इसमें थोड़ा एक्शन सस्पेंस और इमोशंस खूब देखने को मिलता है इस फिल्म में अजय देवगन अपनी फैमिली को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं इसी तरह का किरदार अजय देवगन ने दृश्य मूवी में निभाया था |
जाने शैतान फिल्म की स्टार्स कॉस्टिंग के बारे में :
फिल्म शैतान में यदि स्टार कास्ट की एक्टिंग की बात की जाए तो अजय देवगन , आर माधवन , जानकी बोधी वाला और अंगद राज की अहम भूमिका है इस फिल्म में | अजय देवगन और आर माधवन की एक्टिंग फिल्म में कमाल की है , अजय देवगन कबीर का रोल और आर माधवन वनराज के रोल में खूब जच रहे हैं वहीं एक्ट्रेस जानकी मोदी वाला अजय देवगन की पत्नी जान्हवी के किरदार में खूब जमीं | जान्हवी इस फिल्म में काले जादू का शिकार हो जाती है और वनराज ( आर माधवन ) के वश में हो जाती है इस दौरान उन्होंने अपने किरदार को जीवित कर दिया इस फिल्म में दो सीन अत्यधिक महत्वपूर्ण है – जानवी का चाय पत्ती खाने वाला सीन तथा टॉयलेट वाला सीन | हालांकि हर सीक्वेंस को उन्होंने बखूबी निभाया |
सस्पेंस से भरा है फिल्म शैतान :
निर्देशक विकास बहल ने कमाल की डायरेक्टिंग की है शैतान फिल्म में , उन्होंने इस फिल्म की हर कड़ी को इतनी मजबूती से दिखाया है जो आपको सस्पेंस के साथ कुर्सी से बांधे रखती है फिल्म देखते समय हर किसी के मन में कोई ना कोई सवाल आता जाएगा और आप आगे की कहानी उत्सुकता से देखते रहेंगे | यह फिल्म 132 मिनट अर्थात 2 घंटे 12 मिनट की है इस फिल्म में डायरेक्टर ने बड़े ही शानदार तरीके से काले जादू की कहानी को दर्शाया है हर कैरेक्टर को इस फिल्म में बराबर का स्थान दिया है सभी कैरेक्टर ने बेहतरीन काम किया है |
शैतान फिल्म के गाने और म्यूजिक लाजवाब है :
शैतान फिल्म के गाने और बैकग्राउंड म्यूजिक की बात की जाए तो यह काफी हद तक बेहतरीन है और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक तो इतना कमाल का है कि यह हर कड़ी के डरावनेपन और इमोशंस का एहसास दिलाता है इस फिल्म के मध्य में कुछ सींस ऐसे हैं जिनका बैकग्राउंड म्यूजिक इतना बेहतरीन है कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे इस फिल्म में एक कमाल का गाना है जो की फिल्म के शुरुआत में ही दर्शाया गया है “खुशियां बटोर लो….. ” इस गाने से दर्शक खुद को खुद की फैमिली से कनेक्ट कर पाएंगे |
कुछ कमियां भी रही इस फिल्म में जैसे :
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है , इसमें कोई संदेह नहीं है , सब कुछ अच्छा है किंतु फिल्म मेकर्स कुछ मोटिव डालना भूल गए जैसे वनराज कौन होता है और उसकी इन हरकतों ( जैसे काला जादू एवं वशीकरण ) के पीछे उसका उद्देश्य क्या था और वह यह सब क्यों करता है और वह कबीर के ही परिवार के पीछे क्यों पड़ता है ऐसे कई सवालों के जवाब आपको फिल्म में नहीं मिल पाते हैं जिससे कहीं ना कहीं फिल्म आपसे पूरी तरह कनेक्ट नहीं हो पाती है |
खैर कुल मिलाकर फिल्म देखा जा सकता है , अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखा जा सकता है इसमें आपत्तिजनक स्थितियां नहीं दर्शाये गए है जिससे कि हमें फैमिली के साथ देखने में असुविधा हो | फिल्म फैमिली एंटरटेनर है यह बात सबसे बेहतरीन है , इस फिल्म में अजय देवगन ने कमाल का काम किया है आप सभी को एक बार यह फिल्म देखनी चाहिए |