Join Our WhatsApp Channel For Latest Update

Join Now
BJP released the first list of elections

प्रधानमंत्री पद पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली सूची – BJP released the first list of elections

List of elections :  भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार 2 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें कुल 195 उम्मीदवारों के नाम है , इस लिस्ट में प्रधानमंत्री समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम सम्मिलित हैं ।

गुरुवार रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया गया और अंतिम में मोहर लगा दी गई शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने नाम का ऐलान कर दिया। भारतीय जनता पार्टी ने एक आश्चर्यजनक एवं अद्भुत लिस्ट जारी किया है जिसमें 50 साल से कम उम्र के 47 उम्मीदवार सम्मिलित हैं और पिछड़ी जाति के वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या कुल 57 है।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस लिस्ट में कुल 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है इनमें से 28 महिलाएं भी सम्मिलित हैं और उत्तर प्रदेश से कल 51 उम्मीदवारों को टिकट देने का ऐलान किया है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।
भाजपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में अनुभवी उम्मीदवार और युवा नेता के बीच बराबर का संतुलन बनाने का प्रयत्न किया गया है एवं भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को भी पर्याप्त मौका दिया है।

कुछ महत्वपूर्ण स्थान एवं उनके उम्मीदवारों की लिस्ट : 

जैसा कि हम जानते है प्रधान मंत्री जी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे , इसके अलावा भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी भी लखनऊ से बने रहेंगे और मथुरा से हेमा मालिनी जी , गोरखपुर से रवि किशन जी , आजम गढ़ से दिनेश लाल यादव जी अमेठी से स्मृति ईरानी जी , नोएडा से महेश शर्मा जी एवं लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को टिकट दिया गया है । साथ ही आपको बता दें कि अपने बेटे की वजह से विवाद में चर्चित रहने वाले कौशल किशोर को BJP ने मोहनलालगंज से टिकट दिया है ।

U.P. के उम्मीदवारों के नाम एवं उनके स्थान – BJP ने इन्हें उम्मीदवार घोषित किया है :

BJP released the first list of elections

वाराणसी- नरेंद्र मोदी
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- सत्यपाल सिंह बघेल
फतेपुर सीकरी- राजकुमार चाहर
एटा- राजवीर सिंह राजू भैया
आंवला- धर्मेंद्र कश्यप
शाहजहांपुर- अरुण कुमार सागर
खीरी- अजय मिश्रा टेनी
कैराना- प्रदीप कुमार
मुजफ्फरनगर- संजीव कुमार बालियान
नगीना- ओम कुमार
रामपुर- घनश्याम लोधी
संभल- परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
बुलंदशहर- डॉ भोला सिंह
धौरहरा- रेखा वर्मा
सीतापुर- राजेश वर्मा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
मिसरिख- अशोक कुमार रावत
उन्नाव- साक्षी महाराज
मोहनलाल गंज- कौशल किशोर
लखनऊ- राजनाथ सिंह
फैजाबाद- लल्लू सिंह
अंबेडकरनगर- रितेश पांडेय
श्रावस्ती- साकेत मिश्रा
गोंडा- कीर्तिवदन सिंह
डुमरियागंज- जगदंबिका पाल
बस्ती- हरीश द्विवेदी
संत कबीरनगर- प्रवीण निषाद
महाराजगंज- पंकज चौधरी
गोरखपुर- रवि किशन
अमेठी- स्मृति इरानी
प्रतापगढ़- संगम लाल गुप्ता
इटावा- रामशंकर कठेरिया
कन्नौज- सुब्रत पाठक
अकबरपुर- देवेंद्र सिंह भोले
झांसी- अनुराग शर्मा
हमीरपुर- पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
बांदा- आरके सिंह पटेल
फतेहपुर- साध्वी निरंजन ज्योति
बाराबंकी- उपेंद्र सिंह रावत
आजमगढ़- दिनेश लाल यादव निरहुआ
सलेमपुर- रवींद्र कुशवाहा
जौनपुर – कृपाशंकर सिंह
चंदौली- महेंद्र नाथ पांडेय
फर्रुखाबाद- मुकेश राजपूत
गोरखपुर- रवि किशन
कुशीनगर – विजय कुमार दुबे
बांसगांव- कमलेश पासवान
लालगंज- नीलम सोनकर

उत्तराखंड के कुछ मुख्य BJP उम्मीदवार :

नैनीताल- अजय भट्ट

टिहरी गढ़वाल- मालाराज्यलक्ष्मी शाह

अल्मोड़ा- अजय टम्टा

Check Also

Israel-Iran Fight News

इजरायल-ईरान युद्ध से भारत पर संकट के बादल, इन 3 क्षेत्रों में होगा भारी नुकसान

Israel-Iran Fight News : इजरायल और ईरान के बीच तनाव और युद्ध की आशंका ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *